Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2019

ज़रूरी है

वज़्न -1222 1222 1222 1222             #ग़ज़ल सहर से शाम तक सूरज सा चलना भी जरूरी है, निकलना भी ज़रूरी है कि ढलना भी ज़रूरी है । सितारे शम'अ जुगनू चाँद ने मिल रात रोशन की, हुकूमत शम्स की कुछ दिन बदलना भी ज़रूरी है । चिरागाँ कर लिया बाहर मगर अंदर अंधेरा है, दिया इक इल्म का दिल में तो जलना भी ज़रुरी है । जिन्हें हसरत हो बादल की वो पहले धूप तो चख लें, सुकून ओ छांव  गर चाहो तो जलना भी ज़रूरी है । बुलंदी ठीक है लेकिन जहां अपनों से मिलना हो, वहां झरनों सा पर्वत से फिसलना भी ज़रूरी है । मोहब्बत माँ की आला पर फ़रोग़ ए आल की ख़ातिर, इन्हें वालिद की नज़रों से दहलना भी ज़रूरी है । अगर हर चाह पूरी हो तो जीने में मज़ा ही क्या, अधूरी 'आरज़ू' दिल में मचलना भी ज़रूरी है ।    -अंजुमन 'आरज़ू' ©✍ 15/10/2019

तन्हा मिला

वज़न-2122  2122  2122   212             # ग़ज़ल गौर से देखा तो ये सारा जहां तन्हा मिला, चांद तन्हा रात तन्हा आसमां तन्हा मिला । वो जो महफ़िल में लगाता फिर रहा था कहकहे, राज़ ए ग़म उसके भी दिल में हां निहां तन्हा मिला । चश्मदीदां थे बहुत उस हादसे में भीड़ थी, खौफ के मारे मगर बस इक बयां तन्हा मिला । अपनी तामीर ए ख़ुदी में हर बशर मशरूफ़ है, साथ कितने फ़र्द हैं पर आशियां तन्हा मिला । साथ पर्वत कब चले हैं राह में ये सोच कर, हां सदफ़ की चाह में दरिया रवां तन्हा मिला । दूर तन्हाई करे ऐसा जहां में कौन है, जो मिला हो ख़ुद से ही फ़िर वो कहां तन्हा मिला । 'आरज़ू' ने भी सजा ली रश्क़ से तनहाइयां, ओस का मोती चमकता जब यहां तन्हा मिला ।     -अंजुमन आरज़ू ©✍ 01/10/2019

चनाबों में नहीं

वज़्न - 2122 2122  212            #ग़ज़ल जो हैं दानां* वो सराबों में नहीं, ज़िंदगी उनकी रूआबों में नहीं । जो पसीने में बसी ख़ुद्दार के, वैसी ख़ुशबू सौ गुलाबों में नहीं । जो सुकूं माँ बाप की खिदमत में है, वो सुकूं दूजे सवाबों में नहीं । जी रहे अतफ़ाल* बचपन जिस तरह, शान ओ शौक़त वो नवाबों में नहीं । गिनता रहता है जो तुझको ग़म मिले, क्या ख़ुशी तेरे हिसाबों में नहीं । तिश्नगी मेरे लबों की पी सके, आब इतना इन चनाबों में नहीं । ज़िंदगी ने जो सिखाया 'आरज़ू', वो सबक़ लिक्खा क़िताबों में नहीं ।     -अंजुमन 'आरज़ू' ©✍ 30/09/2019 ___________________ शब्दकोष :- *सराब= मृगतृष्णा, धोखा *अतफ़ाल =बच्चे